भाकियू अराजनैतिक ने मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

भाकियू अराजनैतिक ने मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

रिपोर्ट, अब्दुल बारी

अफजलगढ़ । भाकियू अराजनैतिक की एक बैठक ब्लॉक कासमपुरगढ़ी के डबाकरा हाल में आयोजित की गई।जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को जोर शोर से उठाया गया।वक्ताओं ने आवारा पशु, अंधाधुंध बिजलीं कटौती,जर्जर तार,लो वोल्टेज, जंगली जानवरों की रोकथाम आदि समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।उन्होंने कहा की यदि शासन की ओर से जल्दी ही गम्भीरता के साथ उनकी समस्याओ के निराकरण का प्रयास नही किया गया तो भाकियू आंदोलन के लिए बाध्य होगी।कार्यकर्ताओ की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम तथा बीडीओ को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ कृषि रक्षा सुरेन्द्र कुमार सिंह को सौंपें गये । एडीओ कृषि रक्षा ने समस्याओ को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिलाया। संगठन विस्तार के अंतर्गत राजकुमार सिंह सादकपुर को ब्लॉक उपाध्यक्ष,जसवंत सिंह रानी नांगल को ब्लॉक उपाध्यक्ष, रामप्रसाद सिंह को ग्राम अध्यक्ष नाबका,सतनाम सिंह न्यायपंचायत अध्यक्ष मौहम्मदपुर राजौरी तथा अरविंद कुमार न्यायपंचाय अध्यक्ष आसफाबाद चमन तथा वीरेंद्र सिंह नाबका को ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया। कार्यकर्ताओ ने संगठन से जुड़े नए पदाधिकारीयो को शुभकामनाये प्रेषित की।इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता दर्शनसिंह फौजी, ब्लॉक अध्यक्ष महल सिंह, बूटा सिंह, होरी सिंह, गुरुदेव सिंह, बलविंदर सिंह,पदम् सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: