धामपुर पुलिस ने दो को जेल भेजा
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाक 07/07/2022 को धामपुर पुलिस द्वारा कृत कार्रवाई मे चेकिंग के दौरान इकराम पुत्र शमीम निवासी मौहल्ला पटवारियान कस्बा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर एवम् समीर पुत्र अमीर उर्फ कुबड़ा निवासी मोहल्ला बंदुकचियान कस्बा थाना धामपुर को गिरफतार कर न्यायालय भेज दिया।इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा क्रत कार्यवाही में चेकिंग के दौरान इकराम पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला पटवारियान कस्बा थाना स्योहारा के पास से अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस मिला वहीं दूसरे अभियुक्त समीर पुत्र अमीर उर्फ कुबड़ा निवासी मोहल्ला बंदुकचियान थाना धामपुर को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि पकड़े गया अभियुक्त इकराम पुत्र शमीम पर मु0अ0सं0 220/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।वहीं दूसरा अभियुक्त समीर पुत्र अमीर उर्फ कुबडा को पर मुकदमा संख्या221/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंदर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायायल भेज दिया गया है।