
महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा की आगामी चुनाव को लेकर रूप रेखा तैयार की
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा की एक बैठक में वर्तमान जिला कार्यकारणी कार्यकाल समाप्ति के पश्चात आगामी चुनाव को लेकर रूप रेखा तैयार की गई।इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए अपने अपने सुझाव सहित कई महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गई। वहीं सर्वसहमति से जिला कार्यकारिणी के चुनाव को आगामी 24 जुलाई 2022 को दिन रविवार को प्रातः 10.00 धामपुर नगर स्थित क्षत्रिय धरमशाला, क्षत्रिय नगर में कराए जाना सुनिश्चित किया।इस दौरान डॉ कमलेश कुमार, श्री रितेश चौहान, एडवोकेट एवं श्री यशवीर सिंह गीतम को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई ।इस दौरान निवर्तमान विपुल प्रताप ने सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया।