
- जिलाधिकारी व विधायक अशोक कुमार राणा ने खो नदी के समीप बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
शेरकोट। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने खो नदी के समीप बसने वाले बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए खो नदी से होने वाले कटान को रोकने हेतु लगाए गए केटर बैग सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली। वहीं भारी संख्या में ग्रामीणों ने गत वर्षो में खो नदी से होने वाले कटान का दर्द बताते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवम् क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा से इस वर्ष खो नदी से होने वाली हानी एवम् परेशानी से मदद की गुहार लगाई।इस दौरान विधायक अशोक कुमार राणा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खो कटान की समस्या से अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।खो कटाव रोकने के लिए पत्थर मंगाकर स्टंट बनवाने सहित पानी की धार की दिशा परिवर्तन करने हेतु जेसीबी से नाली बनवाने एवम् बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मचारियों अपनी पैनी नजर रखते हुए स्थिति को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए।इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार,तहसीलदार गोपेश तिवारी, बीडीओ अखिलेश कुमार,ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप, सिंचाई विभाग के जेई राकेश भारद्वाज, एक्शन राकेश कुमार,लेखपाल डेविड,राजवीर गहलोत,मयंक चौहान आदि लोग मौजूद रहे।