
धामपुर नगीना मार्ग हबीबबाला अड्डे पर एक बुजुर्ग महिला की सड़क क्रॉस करते समय रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत
रिपोर्ट,नितिन जुनेजा
धामपुर नगीना मार्ग स्थित हबीबबाला अड्डे पर एक बुजुर्ग महिला की सड़क क्रॉस करते समय रोडवेज बस की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कनीजा आयु 60 वर्ष पत्नी शौकत निवासी ओरंगशाहपुर नयागांव घर के किसी कार्य से गई थी। जब वह हबिबवाला अड्डे पर पहुंचकर हाईवे 74 क्रॉस कर कर रही थी उसी दौरान उत्तराखंड डिपो की बस की चपेट में आ जाने से वृद्धा की मौत हो गई। वहीं गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट सहित पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा जहा रोडवेज बस को कब्जे में लिया।वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाने ली मांग की। कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज बीस की चपेट में आ जाने से एक वृद्धा की मौत हो गई है।रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।स्थिति पूर्ण रूप से समय है।