आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्योहारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ की अध्यक्षता में आयोजित की गई
रिपोर्ट,नितिन जुनेजा
स्योहारा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्योहारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस दौरान नगर के गणमान्य लोग, राजनैतिक एवम् सामाजिक लोगो की मौजूदगी में क्षेत्रा अधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ सब को साथ मिलकर त्योहार मनाना चाहिए।त्योहार हमेशा खुशियां एवम् भाईचारे का संदेश लेकर आते है।कोई भी ऐसा काम ना करे जिस कारण किसी भी धर्म के लोगो को कोई परेशानी हो।उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों में ईद उल अजहा एवम् सावन महीना में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को नगरवासी आपस में भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दिए जाने की बात कही।थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई भी कार्य ना करे जिससे किसी भी धर्म के लोगो को आहत हो।कुर्बानी के फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर ना दिखाए। घर के अंदर ही कुर्बानी करे और मीट को ढककर लेकर जाए।कुर्बानी के अवशेषों को गढ्डा खोद कर दबाने की बात पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में थाना क्षेत्र की जनता किसी भी समय अपनी समस्या को लेकर उनके पास आ सकती है।जनता की सेवा करना पुलिस प्रशासन का कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी चाहे वह किसी भी धर्म का हो अगर किसी ने शहर की फिजा खराब करने का प्रयास भी किया तो उसको एवम् उसकी आने वाली पीढ़ी को भी उसका हिसाब देना पड़ेगा।इसलिए कानून व्यवस्था का पालन करे और पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग देकर नगर को अपराध मुक्त एवम् शांतिपूर्वक माहौल व्यवस्थित करने में अपना सहयोग करे।