
नियामताबाद ब्लॉक क्षेत्र का भोजपुर/ गाँव अपनी बदहाली पर बहा रहा आँशु

शुभम मौर्य ब्यूरो
चन्दौली। विकासखंड नियमाबाद क्षेत्र के भोजपुर – गाँव मे नाबदान का पानी निकासी न होने से नाराज ग्रामीणों नें ग्राम प्रधान के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। ग्रामीणों नें ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की हम ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान सीमा पटेल से पानी निकासी के लिए नाली बनाने की मांग कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। आगे कहा की ग्राम सभा भोजपुर – मे आधे से ज्यादा गलियों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। तो कही किसी गली मे आज तक कोई कार्य ही नही हुआ है। जिसके कारण घरों के आस – पास बरसात और नाबदान का पानी जमा होने से संक्रामक रोग फैलने का भय हमेसा बना रहता है। स्कूल जाते वक्त उसी बजबज़ाती किचड़ भरी गलियों से बच्चों को होकर गुजरना होता है। जिससे आय दिन बच्चे बूढ़े गिर कर चोटिल हो रहे हैं। आगे चेताया की अतिशीघ्र नाली और गलियों की समस्या का समाधान नही हुआ तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालो मे मुख्य रूप से पप्पू प्रजापति, सावन प्रजापति, मल्लू विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।