देश के संसाधनो पर पहला हक गरीबो का है-  राज्यमंत्री सहकारिता भारत सरकार बी0एल0 वर्मा

देश के संसाधनो पर पहला हक गरीबो का है-  राज्यमंत्री सहकारिता भारत सरकार बी0एल0 वर्मा

शमीम अहमद प्रधान संपादक

बिजनौर। सरकार ने सेवा भाव से कार्य कर सुशासन देने का कार्य किया – मा0 राज्यमंत्री सहकारिता भारत सरकार श्री बी0एल0 वर्मा

मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी ने सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है- मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल

सरकार ने गरीबो के कल्याण के लिए अपने खजाने का मुह खोल दिया है- मा0 परिवहन मंत्री श्री अशोक कटारिया

भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढने वाली अर्थव्यवस्था, भारत व भारतीयो का मान पूरी दुनिया मे बढा – मा0 राज्य सभा सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर

बिजनौर। कृष्णा बैंकेट हाल नजीबाबाद रोड, बिजनौर में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री सहकारिता भारत सरकार श्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि देश के संसाधनो पर पहला हक गरीबो का है। मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी ने सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। मा0 परिवहन मंत्री श्री अशोक कटारिया ने कहा कि सरकार ने गरीबो के कल्याण के लिए अपने खजाने का मुह खोल दिया है। कार्यक्र्रम मे मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लैपटाप, टेबलेट, नियुक्ति पत्र, आवासों की चाबी, आयुष्मान कार्ड आदि का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री सहकारिता भारत सरकार श्री बी0एल0 वर्मा ने महात्मा विदुर की धरती बिजनौर को प्रणाम करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आने से पहले निराशा का भाव व भ्रष्टाचार था। मोदी जी के नेतृत्व मे 08 वर्षो मे सेवा भाव से कार्य किया व सुशासन देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के संसाधनो पर पहला हक गरीबो का है। चाहे वह गरीब किसी भी वर्ग का हो सबको योजनाआंे का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनधन खाते खुलवाये जिसमे 45 करोड खाते खोले जा चुके है तथा इनमे से 25 करोड खाते महिलाओं के खुले है। उन्होने कहा कि खाते खुल जाने से जो पैसा केन्द्र व राज्य सरकार गरीबो व लाभार्थियों को भेजती है वह पूरा का पूरा उनके खाते मे जाता है।

उन्होनंे कहा कि सरकार किसानो की हितैषी है। उन्होंने कहा कि किसानो को सुविधाएं दिए जाने के लिए बजट को बढाकर 1 लाख 24 हजार करोड तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर कार्य किये जा रहे है, हर गरीब के सर पर छत हो इस पर कार्य किये जा रहे है। अबतक 2.39 करोड आवास दिये जा चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोराना काल मे 03 वैक्सीन बनायी जिससे देश व विदेश के लोगों को लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भूखमरी से एक भी जान नही गयी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुडा राज व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है।

मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग उ0प्र0 श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जब श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंनेे अनेको कल्याणकारी कार्य किये। खुले मे शौच महिलाओें के लिए मुश्किल था, सरकार ने हर घर के अन्दर शौचालय बनाने का कार्य किया जिससे हमारी माताओं व बहनो को सुविधा हुई। सभी स्कूलो मे लघुशंका के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये गये।

उन्होंने कहा कि जो गलती करता उसको तुरंत परिणाम भूगतना होता है। उन्होंने कहा कि अपराधी या तो जेल मे है या देश व प्रदेश छोड कर चले गये है अथव मृत्युलोक को प्राप्त हो गये है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी ने सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सबका कल्याण हो, सब स्वस्थ रहे यह कामना करना हमारी भारतीय संस्कृति है। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था मे भी बहुत सुधार हुआ है।

मा0 परिवहन मंत्री श्री अशोक कटारिया ने कहा कि सरकार ने गरीबो के कल्याण के लिए अपने खजाने का मुह खोल दिया है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 मे कानून का राज स्थापित हुआ है। जो अपराध करेगा वह बच नही पायेगा। गरीबो को गैस कनेक्शन निःशुल्क राशन आदि सुविधाएं दी जा रही है।

मा0 राज्य सभा सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना काल मे भारत ने 100 से ज्यादा देशो को कोरोना वैक्सीन देकर सहायता की। उन्होंने कहा कि आज भारत दूसरे देशो को सहायता देने वाला देश बन गया है। आज दुनिया मे भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढने वाली अर्थव्यवस्था बन गयी है। उन्होंने कहा कि आज भारत व भारतीयो का मान पूरी दुनिया मे बढा है। उन्होंने कहा कि 80 करोड लोगो कोे निःशुल्क राशन का लाभ पहुचाया जा रहा है। यह सरकार गरीब, गांव, किसान व मजदूर के लिए समर्पित सरकार है।

मा0 पूर्व सांसद श्री भारतेन्द्र सिंह जी व पूर्व सांसद मा0 श्री यशवंत सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को योजनाओं से लाभंवित कर उसको समाज की मुख्य धारा मे लाना यही अन्त्योदय है और सरकार इसी पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर जल स्तर मे सुधार मे सहायक होगंे।

मा0 विधायक नहटौर श्री ओम कुमार ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने बिजनौर के लोगो के हितार्थ मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय लिया जिस पर निर्बाध गति से कार्य कर चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के दायरे में काम करने वाली सरकार है।

इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत 12 लाभार्थियों को लैपटाप, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 01 लाभार्थी को आवास की चाबी , प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 05 लाभार्थियों को आवास की चाबी , प्रधानमंत्री स्व-निधि के 05 लाभार्थियों को चेकों के स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को आवास की चाबी ,आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया, श्रम विभाग के अन्तर्गत संचालित मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के 01 लाभार्थी एवं शिशु हित लाभ योजना के 03 लाभार्थियों को अनुमन्य धनराशि चेकों के स्वीकृति पत्र,

बेसिक शिक्षा विभाग, बिजनौर में शिक्षक श्री प्यारे लाल की मृत्यु होने पर उनके आश्रित श्री पंकज कुमार को चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना, ग्राम प्रधान ताहरपुर सैद, विकास खण्ड नहटौर की मृत्यु होने पर पंचायत कल्याण कोष से उनकी पत्नी श्रीमती शबनम परवीन को रू0 10 लाख की आर्थिक सहायता का चेक के स्वीकृति पत्र दिया, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को टेबलेट का वितरण किया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग की ओर से महिला स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ धनराशि चेकों के स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्री ब्रजलाल, श्री सी0पी सिंह, श्री सुभाष वाल्मीकि, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री विनय कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए श्री ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी, लाभार्थी व बडी संख्या मे आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: