
328 करोड़ से मुगलसराय पड़ाव मार्ग पर बनेगी 6 लेन सड़क, नहीं टूटेंगी मुगलसराय की मेन मार्केट
शुभम मौर्य ब्यूरो
चन्दौली। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि पड़ाव चौराहे से लेकर सुभाष पार्क तक सिक्स लेन की सड़क का निर्माण कराया जाएगाकार्य शुरू कराए जाने की प्रक्रिया कराई जा रही है। इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद मुगलसराय से पड़ाव तक की सड़क चौड़ी हो जाएगी और वहां के जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।लेन की सड़क पर जाने के बाद से जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी और अच्छी सड़क होने के कारण लोग फर्राटा भरते हुए अच्छी सड़क पर यात्रा करते हुए वाराणसी पहुंच जाएंगे। जाम की समस्या को देखते हुए इधर से लोग कम आया जाया करते थे। लेकिन अब सिक्स लेन की सड़क पर जाने के बाद से जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी और अच्छी सड़क होने के कारण लोग फर्राटा भरते हुए अच्छी सड़क पर यात्रा करते हुए वाराणसी पहुंच जाएंगे।