अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को नौ डॉक्टरों को तैनाती के लिए नियुक्त पत्र जारी

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को नौ डॉक्टरों को तैनाती के लिए नियुक्त पत्र जारी

जल्द डॉक्टरों की कमी होगी दूर

News india today ब्यूरो

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एंव शोध संस्थान मेडिकल कालेज में जल्द फैकल्टी की कमी दूर होने की उम्मीद जग गई है। साक्षात्कार के बाद अब कॉलेज में नौ डॉक्टरों को तैनाती के लिए नियुक्त पत्र जारी कर दिए गए हैं।

बता दे कि जनवरी माह में पर्वतीय क्षेत्र के पहले मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को एनएमसी की मान्यता मिली

बीते जनवरी माह में पर्वतीय क्षेत्र के पहले मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को एनएमसी की मान्यता मिली थी। जिसके बाद यहां 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की गई। लेकिन तब से यहां लगातार फैकल्टी की कमी बनी है। जिससे मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रहीं है। वहीं बीते दिनों भी यहां से कई एसोसिएट प्रोफेसर पदोन्नत होकर प्रोफेसर बने। वहीं प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत के बाद इनका स्थानांतरण भी कर दिया गया। जिसके चलते कॉलेज में फैकल्टी घटकर मात्र 38 रह गई थी। इधर, अब जल्द ही फैकल्टी की कमी दूर होने की उम्मीद जग गई है। साक्षात्कार के बाद नौ डॉक्टरों को शासन स्तर से नियुक्त पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट और छह असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है। जल्द ही डॉक्टर अब कॉलेज में तैनाती लेगें।

इन डॉक्टरों को जारी हुए नियुक्त पत्र

प्रो. डॉ. संजीव देव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या ह्यांकी, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. मानस मिश्रा, डॉ. साइमा खान, डॉ. सरताज, डॉ. सुजा नाजिम, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमित, डॉ. प्रतीक।

नौ डाक्टरों को नियुक्त पत्र जारी किए गए

वहीं प्रो. डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा का कहना है कि पूर्व में हुए साक्षात्कार के बाद अब नौ डाक्टरों को नियुक्त पत्र जारी किए गए है। जल्द डॉक्टर कॉलेज में तैनाती लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: