सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न निकाय क्षेत्रों में अवैध रूप से बने 08 अवैध टैक्सी स्टैंड, नगर के मुख्य चौराहों से 20 अवैध अतिक्रमण तथा 188 अवैध होर्डिंग्स को हटाया गया

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न निकाय क्षेत्रों में अवैध रूप से बने 08 अवैध टैक्सी स्टैंड, नगर के मुख्य चौराहों से 20 अवैध अतिक्रमण तथा 188 अवैध होर्डिंग्स को हटाया गया

 

,प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 3.4392 टन पॉलिथीन जब्त की गई तथा ₹ 34201 का वसूल किया गया जुर्माना-अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला बिजनौर के समस्त नगर निकाय क्षेत्रों में विगत 22 मई,2022 से सड़क सुरक्षा अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत निकायों द्वारा आज तक कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनाए गए आठ टैक्सी स्टैंड को हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि सड़कों के किनारे 119 अवैध अतिक्रमण, नगर के मुख्य चौराहों से 20 अवैध अतिक्रमण तथा 188 अवैध होल्डिंग्स को हटाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले की विभिन्न निकायों में 133 वेंडिंग जोन चिन्हित करते हुए 1019 स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित कराया गया। इसके अलावा मार्ग प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत जिले की विभिन्न निकायों में 499 ख़राब अथवा बंद स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करा कर उन्हें पुनः संचालित किया गया तथा 62 ट्राई कलर कक स्पाइरल एलइडी स्ट्रीप भी लगाए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने उक्त अभियान के अंतर्गत की जाने वाले अन्य कार्यों की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 56 आवारा/निराश्रित जानवरों को सड़कों एवं मुख्य मार्गों से पकड़कर कान्हा को आश्रय स्थल एवं कांजी हाउस में पहुंचाया गया। इसके अलावा प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 3.4392 टन पॉलिथीन जब्त की गई तथा ₹ 34201 का जुर्माना वसूल किया गया। इसी के साथ जिले के नगरीय निकायों में 22 स्थानों को, जिनकी कुल लंबाई 160 मीटर है गड्ढा मुक्त कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय क्षेत्रों में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण, प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध नियंत्रण होने तक उक्त अभियान संचालित रहेगा ताकि सभी शहरी क्षेत्रों में सुगम आवागमन के साथ-साथ वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: