
अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में बसपाइयों ने किया प्रदर्शन
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
न्यूज इण्डिया टुडे धामपुर
धामपुर। विधान सभा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान के नेतृत्व में बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया । साथ ही अधीक्षण अभियंता व एक्सईएन को धूप में बैठा कर विद्युत आपूर्ति जल्द सही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द विपिन समाधान की मांग उठाई।
विद्युत कार्यालय के बाहर शनिवार को पूर्व राज्य मंत्री मूलचंद चौहान के नेतृत्व में दर्जनों बसपाईयों ने एकत्र होकर जमकर नारेबाजी कर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को सौंप कर अवगत कराया कि प्रदेश भर में इस समय अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। अघोषित विद्युत कटौती से किसानों, बुनकरों का धंधा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बिजली संकट के चलते व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं रमजान के पाक महीने में विद्युत व्यवस्था सुचारू न होने से रोजेदारों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञापन में अवगत कराया कि इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। धामपुर में बने ट्रामा सेंटर एवं सौ वैड अस्पताल को शीघ्र सुचारू कराया जाए। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पुरानी तहसील, नंगला नैंसी, मनोहर वाली एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज मुकरपुरी को छात्रों की सुविधा के लिए जल्द शुरू कराया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है राजनीतिक द्वेष भावना के चलते लोगों को फंसाया जा रहा है। किसानों के ट्यूबवेल पर नई विद्युत व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था कराने की मांग की। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने अधीक्षण अभियंता राजकुमार तथा अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार का घेराव करते हुए उन्हें घंटों धूप में बैठाया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष नाजिम अहमद ने कहा कि विद्युत आपूर्ति न होने के चलते ई रिक्शा चालकों को रिक्शा चार्ज करने में भारी असुविधा हो रही है रिक्शा चार्ज में होने के चलते उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट गहरा गया है। विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सचिव ओपी सिंह, मंडल प्रभारी दीपक कुमार, जिला सचिव राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष नाजिम अहमद, नसीम अहमद राणा, मुदित गुप्ता, अंकित चौहान, नवनीत राणा, राजबहादुर, लाल बहादुर चौहान ,रविंद्र चौहान पप्पू, विनोद चौहान, धर्मवीर जोशी, सुशील कुमार, अनिल कुमार, राज बहादुर सैनी ,सलाउद्दीन, मोहम्मद आसिफ, अरमान अली आदि दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।