जनपद बिजनौर के कासमपुर गढ़ी में हुए करोड़ों के बैंक घोटाले में आज तक नहीं मिला पैसा

जनपद बिजनौर के कासमपुर गढ़ी में हुए करोड़ों के बैंक घोटाले में आज तक नहीं मिला पैसा

बिजनौर जनपद में एक के बाद एक सामने आ रहे हैं घोटाले

एस.ए.चौधरी-(प्रधान संपादक)

बिजनौर । सहकारी समिति फीना के मिनी बैंक में हुए एक करोड़ 59 लाख के घोटाले के बाद आज तक किसान अपने पैसे का इंतजार कर रहा है अब सर भले ही किसानों के पैसे दिलाने का लगातार आश्वासन दे रहे हैं लेकिन पैसा कब मिलेगा यह कहना मुश्किल है वही कसमपुर गढ़ी सहकारी समिति में हुए गड़बड़ झाले में भी अभी तक सिर्फ जाति चल रही है जनपद में एक के बाद एक सहकारी समितियों में गबन सामने आ रहे हैं पिछले दिनों जनपद की कासमपुर घड़ी सहकारी समिति में करोड़ों का गबन और एनिमेशन सामने आई थी इसे लेकर प्रबंध कमेटी को निलंबित कर दिया गया था वही पशुपालन विभाग में मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत 34 किसानों को दिए गए गोवर जांच में गायब मिले थे किसान भरण-पोषण के लिए आया पैसा लगातार ले रहे थे जिसकी जांच चल रही है मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत जिले में 2019 में किसानों को सहभागिता में 136 गोवंश दिए गए थे जबकि सत्यापन में मौके पर कॉमेंट नहीं मिले किसान कॉमेंट्स के भरण-पोषण का पैसा ले रहे थे विभागीय अधिकारियों के मुताबिक करीब 23 लाख 25 हज़ार रुपए का गड़बड़ झाला हुआ है सबलगढ़ अस्थाई शौचालय स्थल से 136 वर्ष किसान पशुपालकों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत सुपुर्द किए गए थे 1 वर्ष की भरण-पोषण के लिए 30 रुपए प्रति दिन यानी ₹900 महीना दिए जाते हैं डीएम द्वारा गठित 3 सदस्य टीम ने मौके पर जाकर सत्यापन किया तो किसानों के पास बस नहीं मिले टीम को मौके पर गोवंश गायब थे और किसान ₹900 प्रतिमाह ले रहे थे मामला पकड़ में आते ही टीवी और डॉक्टर विजेंद्र ने किसानों के भुगतान पर रोक लगा दी साथ ही जांच बैठा दी गई तीन अधिकारियों की टीम जांच में जुटी हुई है 136 वंश कहां गायब हो गए जांच के बाद ही पता चलेगा बता दें कि 34 किसानों की सहभागिता किए गए थे वही सीईओ डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: