खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन तथा दोना पत्तल मोटराइज्ड मशीन का किया जाएगा वितरण,

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन तथा दोना पत्तल मोटराइज्ड मशीन का किया जाएगा वितरण,

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल निर्धारित- जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा

शमीम अहमद विशेष

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन तथा दोना पत्तल मोटराइज्ड मशीन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति एवं परंपरागत रोजगार में रुचि रखने वाले इच्छुक पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति के ग्रामीण स्तर पर आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन तथा आधुनिक दोना पत्तल मोटराइज्ड मशीन की स्थापना करना चाहते हैं, योजना के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार में रुचि रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी जो ग्रामीण क्षेत्र में ही दोना पत्तल मशीन तथा आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन की स्थापना करना चाहते हैं तथा उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में किसी योजना का लाभ न मिला हो तो ऐसे अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्राम उद्योग कार्यालय, बिजनौर से आवेदन पत्र प्राप्त कर नियत तिथि 18 अप्रैल 2022 तक उक्त कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का मुख्यालय द्वारा गठित चयन समिति द्वारा चयन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9412657090 तथा 9411044303 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: