दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की डायरेक्टर डॉक्टर मोनिका अग्रवाल ने संस्थान के प्रधान कार्यालय दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर पर महिला प्रकोष्ठ की वार्षिक कार्य योजना बैठक आयोजित की।
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की डायरेक्टर डॉक्टर मोनिका अग्रवाल ने संस्थान के प्रधान कार्यालय दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर पर महिला प्रकोष्ठ की वार्षिक कार्य योजना बैठक आयोजित की।
💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान महिला प्रकोष्ठ की डायरेक्टर डॉक्टर मोनिका अग्रवाल ने संस्थान के प्रधान कार्यालय दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर पर महिला प्रकोष्ठ की वार्षिक कार्य योजना बैठक आयोजित की।
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध महिला शक्ति को दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के गरीबी अशिक्षा बीमारी है अभिशाप आओ मिलकर मिटाने का करें प्रयास अभियान के बारे में अवगत कराया! उपस्थित सभी महिलाओं ने संस्थान की सदस्यता ग्रहण करने का आश्वासन दिया! संस्थान के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया! डॉक्टर मोनिका अग्रवाल ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ के दायित्व जल्दी ही घोषित कर दिए जाएंगे। इस बैठक में शैल प्रीत कौर, शिखा सिंह, नवनीत कौर, मनमीत कौर रेणु भारद्वाज,खुशी सिंह राजपूत, रुचि जुनेजा, डॉ प्रियंका अग्रवाल, श्रुति जैन,छवि जैन, नेहा गुप्ता रश्मि सिसोदिया,मेघा गोला,उपासना,कविता राणा, शशि चोपड़ा,भूपिंदर कौर, तनप्रीत कौर,सतविंदर कौर, परनीत कौर आदि उपस्थित रहे।