💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सपाइयों ने शेरकोट की बिजली पानी की खराब व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर। शेरकोट की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज पूर्व चेयरमैन व सपा जिला उपाध्यक्ष कमरूल इस्लाम द्वारा अपनी टीम के साथ राज्यपाल लखनऊ, को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी धामपुर के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है की कसबा शेरकोट एक लाख से ज्यादा आबादी वाला क़स्बा है, इस समय भीषण गर्मी का समय चलने के साथ-साथ बीमारियों का दौर चल रहा है लेकिन इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा जाने से लोगों व बच्चों को भारी परेशान का सामना उठाना पड़ रहा है! साथ-साथ उद्योग धंधे चौपट होने के कगार पर है वही विद्युत आपूर्ति ठीक न होने से पानी की भी काफी किल्लत हो रही है औरतो बच्चों को दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत आपूर्ति सही कराए जाने के साथ-साथ नगर पालिका शेरकोट को जनरेटर द्वारा पानी आपूर्ति दिलाया जाने के लिए आदेशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में दर्ज़नो सपा के कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर मौजूद है।