लालकुआं कोतवाली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने”सूत्रों के अनुसार अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करके कोतवाली ला रहे शराब तस्कर आधे रास्ते से पुलिसकर्मी की बाईक से कुदकर हुआ फरार”
लालकुआं कोतवाली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने”सूत्रों के अनुसार अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करके कोतवाली ला रहे शराब तस्कर आधे रास्ते से पुलिसकर्मी की बाईक से कुदकर हुआ फरार”
💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
लालकुआं कोतवाली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने”सूत्रों के अनुसार अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करके कोतवाली ला रहे शराब तस्कर आधे रास्ते से पुलिसकर्मी की बाईक से कुदकर हुआ फरार”
ब्यूरो रिपोर्ट
लालकुआं! कच्ची शराब से भरे कट्टे को भी सड़क पर फैककर हुआ फरार “शहर में चल रही है पुलिस के प्रति तरह तरह की चर्चा। लालकुआं कोतवाली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी की बड़ी लापरवाही के चलते कच्ची शराब तस्कर आधें रास्ते से पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब के कट्टे को फैककर पुलिसकर्मी की बाईक से कुदकर हुआ फरार”फरार तस्कर पर है कच्ची शराब तस्करी के कई मामले दर्ज “पूर्व में भी जा चुका है जेल”पुलिस की गिरफ्त से फरार शराब तस्कर को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल-सूत्र। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अम्बेडकर नगर वार्ड एक निवासी कच्ची शराब तस्कर को लालकुआं कोतवाली पुलिसकर्मी ने छापेमारी के दौरान घर से किया था गिरफ्ताऱ! देर शाम पुलिसकर्मी ने किया था घर से गिरफ्तार”भारी मात्रा में कच्ची शराब भी किया था बरामद” सिविल कपड़े में पहुंचे थे! पुलिसकर्मी”गिरफ्तारी के बाद तस्कर को ला रहे थे कोतवाली- सूत्र।लालकुआं पुलिसकर्मी द्वारा गिरफ्तार करके कोतवाली ला रहे शराब तस्कर आधें रास्ते से पुलिसकर्मी की बाईक से कुदकर हुआ फरार! फरार तस्कर को ढूढने में लगे पुलिसकर्मी” लालकुआं नगर में लम्बे समय से फलफूल रहा है कच्ची शराब का कारोबार”जगह जगह घर घर बीक रही है अवैध कच्ची शराब”स्थानीय लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की कच्ची शराबों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग।