मसूरी में भीषण हादसा,कार खाई में गिरने से एक छात्रा सहित पांच छात्रों की मौत

मसूरी में भीषण हादसा,कार खाई में गिरने से एक छात्रा सहित पांच छात्रों की मौत

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मसूरी! मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के समीप शनिवार सुबह एक कार खाई में गिरने से देहरादून के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ रहे एक छात्रा समेत पांच छात्रों की मौत हो गई! जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी शुक्रवार को मसूरी घूमने आए थे। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया की शुक्रवार रात में मसूरी में रुकने के बाद शनिवार सुबह 5:30 बजे सभी देहरादून लौट रहे थे। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया। इस दौरान दो छात्रों की रास्ते में ही मौत हो गई! जबकि तीन अन्य को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। इधर, तीन घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईएमओ डा. नरेश राणा ने बताया कि दो मृत अवस्था में थे! जिनमें एक युवती और युवक हैं। एक 23 वर्षीय युवती नैनसी गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार चल रहा है। इस हादसे में मरने वालों में ये लोग शामिल हैं! आशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी नियर थाना नागफनी, रामलीला ग्राउंड, पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद,तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी जे 64 दुर्गा कॉलोनी रुड़की,अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा निवासी शंकरपुर निकट डीआईएमएस कॉलेज गेट 1, सहसपुर देहरादून,दिगांश प्रताप भाटी पुत्र देवेंद्र सिंह भाटी निवासी फ्लैट नंबर 302, थर्ड फ्लोर पेसलवुड अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार हृदयांश चंद्रा पुत्र हरीश चंद्रा निवासी टाइप थर्ड, 723 एटीपी कॉलोनी, अनपरा सोनभद्र, यूपी बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: