भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर अर्मायदित पोस्ट करनें पर सपा गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के करीबी पर केस दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर अर्मायदित पोस्ट करनें पर सपा गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के करीबी पर केस दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर! भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सोशल मीडिया पर अर्मायदित टिप्पणी करने से नाराज़ बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी के करीबी के खिलाफ़ शहर कोतवाली में तहरीर दे कर केस दर्ज कराया हैं! पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को अरेस्ट कर जेल भेज दिया हैं। जनपद बिजनौर शहर कोतवाली में भारतीय जनता पार्टी के नेता अंशुल राजपूत ने तहरीर दे कर मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के करीबी फैजान मलिक के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया हैं! अंशुल राजपूत ने तहरीरी देते हुए बताया कि मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के आकस्मिक निधन होने पर बिजनौर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झालरा निवासी फैजान मलिक पुत्र सेफुल्लाह ने मौत का जश्न मनाते हुए कुंवर सर्वेश सिंह के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया हैं। चुनाव के वक्त पर माहौल बिगाड़ने के लिय इस तरह की अभद्रता करते हुई अपने वाट्सअप स्टेटस पर लिखा की शेरनी ने भेडिए का शिकार किया, और मुरादाबाद के अन्दर शेरनी का जलवा छा गया है! पुलीस ने तहरीर के अधार पर फैजान मलिक सेफुल्लाह निवासी झालरा के खिलाफ धारा 502 (2) पर 66 बी के तहत केस दर्ज कर लिया हैं! पुलिस ने आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है! पुलिस ने आरोपित के कब्जे से आईफोन बरामद किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: