लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोनी देहात मण्डल में रामपार्क एक्सटेंशन के प्राथमिक विद्यालय में लाभार्थी संपर्क अभियान मण्डल कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोनी देहात मण्डल में रामपार्क एक्सटेंशन के प्राथमिक विद्यालय में लाभार्थी संपर्क अभियान मण्डल कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोनी देहात मण्डल में रामपार्क एक्सटेंशन के प्राथमिक विद्यालय में लाभार्थी संपर्क अभियान मण्डल कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजियाबाद! जिसमें सभी देहात के 17 बूथ अध्यक्षों व शक्ति केंद्र प्रभारियों को अवगत कराया कि कैसे अपने बूथों पर ज्यादा से ज्यादा वोट आप भारतीय जनता पार्टी के लिए डलवा सकते है। घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान व घर घर जाकर मतदाता पर्ची देकर और भारतीय जनता पार्टी का जन लाभार्थी संपर्क अभियान चलाकर। भारतीय जनता पार्टी किस तरह से राष्ट्र के कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन देहात मण्डल अध्यक्ष भाई मनीष चौहान जी ने किया। और अध्यक्षता जिला महामंत्री श्री राजेन्द्र बाल्मीकि जी ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे लोनी विधानसभा भाजपा विस्तारक आदरणीय श्री वरदान विनय जी। मुख्य रूप से सभासद भाई कुलवीर चौहान जी, श्रीमती प्रभा जी, गोपाल जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।