हल्द्वानी लोकसभा चुनाव में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा की,

हल्द्वानी लोकसभा चुनाव में
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा की,

 

ब्यूरो रिपोर्ट

हल्द्वानी! प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज हल्द्वानी पहुंचे! जहां उन्होंने रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा की!, सचिन पायलट खुद गाड़ी चलाकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ सभा स्थल पहुंचे! इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक और कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे! सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में बदलाव का माहौल है, और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से इस चुनाव को लड़ रही है! क्योंकि भाजपा विकास के बजाय धर्म और जाति की बात कर राजनीति कर रही है! उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा सरकार रोजगार और महंगाई की बात करने से क्यों डरती है, आज नेताओं की आवाज दबाने और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है,और 4 जून को यह सब के सामने होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: