लोकसभा चुनाव 2024: समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने फिरोजाबाद मे  अपना नामांकन दाखिल कर दिया है

लोकसभा चुनाव 2024: समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने फिरोजाबाद मे  अपना नामांकन दाखिल कर दिया है

 

ब्यूरो रिपोर्ट

फिरोजाबाद! से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले पार्टी कार्यालय पर नामांकन सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पिता प्रो. रामगोपाल यादव भी उनके साथ मौजूद रहे !फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किएा! सपा प्रत्याशी अक्षय यादव अपने पिता एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। वहीं भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान काफी पुलिस फोर्स मुस्तैद दिखाई दिया। लोकसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने को लेकर जिला मुख्यालय पर काफी पुलिस फोर्स मुस्तैद था। एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, सीओ सिटी हिमांशु गौरव व सीओ सदर सहित काफी पुलिस फोर्स मुस्तैद था। सपा जिला कार्यालय से दो गाड़ियों के साथ सपा प्रत्याशी अक्षय यादव नामांकन दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, अब्दुल सलाम एडवोकेट एवं विजय आर्या साथ थे। डीएम रमेश रंजन के समक्ष उन्होंने अपने नामांकन के दो सेट दाखिल किए। प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में सभी वर्गों का साथ मिल रहा है। यही कारण है कि भाजपा अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई। सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कहा कि मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है! जिले की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। नामांकन के बाद जिला कार्यालय पर सभा आयोजित की। भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उपेंद्र सिंह राजपूत पहले भी कई लोकसभा के चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए अपने दस प्रस्तावकों को नामांकन कक्ष तक ले गए। इनमें रणवीर सिंह, विनय कुमार, प्रेम किशोर, हरिओम, रवेंद्र सिंह, दीपक कुशवाह, संजय सिंह, संजीव कुमार, विक्रम सिंह, सुनील कुमार थे। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर आईएएस कृति राज सिंह के अलावा अन्य एसडीएम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: