बहन कुमारी मायावती का मुजफ्फरनगर में फ्लॉप शो: नहीं जुटी भीड़

बहन कुमारी मायावती का मुजफ्फरनगर में फ्लॉप शो: नहीं जुटी भीड़ 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर! 14 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती ने मुजफ्फरनगर मैं आयोजित बहुजन समाज पार्टी के फ्लॉप शो रैली को संबोधित करते हुए कहा,कि अगर वह सरकार में आई तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा मिलेगा! और इस पर हम कार्य करेंगे बहन कुमारी मायावती ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जनकल्याणकारी कार्य नहीं कर रही है! उल्लेखनीय है कि आज बहुजन समाज पार्टी की यह रैली फ्लॉप रैली बनकर रह गई, और क्षेत्रीय नेता गण भीड़ एकत्र करने में असफल नही हो पाए! जबकि बीते कई दिनों से बहुजन समाज पार्टी के नेता पूरे मुजफ्फरनगर में भ्रमण करते रहे परंतु भ्रमण आम जनता में नहीं किया! प्रचार भी आम जनता में नहीं किया और ना ही आम जनता को इस फ्लॉप शो में आने के लिए आमंत्रित किया! वास्तविकता तो यह है कि अगर बसपा के नेता आम जनता के पास जाते तो यह रैली ऐतिहासिक होती फ्लॉप शो ना होती बसपा के नेता केवल ठेकेदारों वोट विक्रेताओं दलालों से ही मिलते रहे! और उनको लाभ पहुंचाते रहे आज उन नेताओं की गलतफहमी दूर हो गई क्योंकि दलाल भीड़ एकत्र नही करते केवल धन उगाही करते हैं! कुल मिलाकर बहन कुमारी मायावती की रैली मुजफ्फरनगर में फ्लॉप शो बनाकर साबित हो गई! बहन कुमारी मायावती ने अपने प्रत्याशी के लिए दमदार तरीके से वोट भी नहीं मांगे अन्य मुद्दों पर ही बहन जी का भाषण सीमित रहा अभी चुनाव ने तेजी नहीं पड़ी है! अभी तो आम जनता को यह भी नहीं पता है कि सही तरीके से की लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर से बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी कौन है कुछ खास लोगों को पता है! आम को नहीं अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है और हाथी कैसी चाल चलता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: