भाजपा नेता सुनील बंसल ने बताए जीत के पांच मंत्र, कहा- फर्स्ट टाइम वोटर पर करें फोकस

भाजपा नेता सुनील बंसल ने बताए जीत के पांच मंत्र, कहा- फर्स्ट टाइम वोटर पर करें फोकस

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

वाराणसी! रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर शनिवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के विस्तारकों की कार्यशाला हुई। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने जीत के पांच मंत्र बताए। कहा कि बस इन्हीं पर अमल कर लें। युवाओं से कहा कि आधे दिन खुद के लिए और आधे दिन संगठन के लिए काम करें। सुनील बंसल ने कहा कि मतदान में सिर्फ 50 दिन ही बचे हैं। फर्स्ट टाइम वोटर पर फोकस करें। पहला काम करें कि फर्स्ट टाइम वोटर के लिए अगले 10 दिनों के अंदर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की सभी 340 शक्ति केंद्रों पर नमो युवा चौपाल का आयोजन करें। प्रत्येक नमो युवा चौपाल में 100 से अधिक संख्या होनी चाहिए। दूसरा,वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 1909 बूथ है। प्रत्येक बूथ पर 10 युवाओं की सूची बनानी है। इस सूची में शामिल सभी दस सदस्य फर्स्ट टाइम वोटर होने चाहिए। कहा कि सूची में नाम के साथ साथ मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। इनके साथ 21 मंडलों में मंडल के अनुसार नव मतदाता सम्मेलन करें। तीसरा, वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में युवाओं के पांच बड़े कार्यक्रम कराने है! जिसमें पदयात्रा, बाइक रैली, सम्मेलन, सेमिनार, सभा आदि प्रमुख हैं। यह सभी युवा प्रधानमंत्री की नामांकन रैली में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। चौथा, इन युवाओं की सौ टीमें बनाकर जनसंपर्क शुरू कर दें। पांचवा, प्रतिभावान युवाओं से विशेष संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़ना है। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, क्षेत्रीय महामंत्री आशुतोष पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा शैलेंद्र मौर्या, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: