💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
विद्या मंदिर धामपुर कक्षा ग्यारहवीं पास कर जयवर्धन प्रथम स्थान पर आए
शमीम अहमद
धामपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम नसीरदीवाला के पुत्र जयवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर में पढ़ते हैं। जो जयवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर में कक्षा ग्यारहवीं की क्लास में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का जग में नाम रोशन किया है। इतना ही नहीं जयवर्धन पिछले वर्ष हाई स्कूल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जयवर्धन के पिता श्री योगेंद्र सिंह बहुत ही सज्जन एवं सुशील व्यक्ति हैं। एक दूसरे से प्रेम मोहब्बत से व्यवहार रखते हैं। उन्हीं के बताएं रास्ते पर उनका पुत्र जयवर्धन भी सुशील व्यक्ति है। जयवर्धन हमेशा अपने बड़ों का सम्मान करता है। और अधिकतर अपना कार्य पढ़ाई में ही रुचि रखता है।