फिल्म शोले का ‘वीरू’ बन टंकी पर चढ़ी युवती, गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

फिल्म शोले का ‘वीरू’ बन टंकी पर चढ़ी युवती, गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर! फिल्म शोले के वीरू की तर्ज पर एक युवती पानी की टंकी पर जा चढ़ी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बिजनौर में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों ने स्कूल के पास बनी टंकी पर एक युवती को देखकर शोर मचाया। स्कूल के प्रधानाध्यापक रूपेंद्र राणा ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर उप-निरीक्षक सुशील गुर्जर पुलिस बल के साथ मौकै पर पहुंचे। उधर, युवती को टंकी पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहले भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद उप-निरीक्षक सुशील कुमार एक ग्रामीण युवक को साथ लेकर टंकी पर चढ़े और युवती को समझाकर सकुशल नीचे उतार लाए। नीचे उतरने पर युवती काफी बदहवास स्थिति में रही। जोकि अपने बारे में कुछ भी बताने की हालत में नहीं थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि युवती की मानसिक हालत ठीक न होने के कारण उसे सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। उधर, युवती गैर गांव की बताई जाती है। सवाल उठ रहा है कि युवती इसी गांव में आकर टंकी पर क्यों चढ़ी। टंकी पर नवयुवती के चढ़ने के पीछे टंकी पर तैनात ऑपरेटर की घोर लापरवाही सामने आ रही है। टंकी के गेट और सीढ़ी के दरवाजे पर ताला लगा न होने से युवती टंकी के ऊपर चढ़ने में कामयाब हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: