पूर्व प्रदेश सह प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा विजेन्द्र त्यागी ने वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में किया अतुल गर्ग का समर्थन और स्वागत
पूर्व प्रदेश सह प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा विजेन्द्र त्यागी ने वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में किया अतुल गर्ग का समर्थन और स्वागत
💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
पूर्व प्रदेश सह प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा विजेन्द्र त्यागी ने वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में किया अतुल गर्ग का समर्थन और स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजियाबाद! वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन और मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी स्कूल प्रबंधकों और शिक्षकों ने भारतीय जनता पार्टी की जिला गाजियाबाद लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के आवास गाजियाबाद पहुंचकर उनका बुके देकर और पटका पहनाकर स्वागत किया! और अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी और स्कूल एसोसिएशन की तरफ से समर्थन देकर आस्वस्त किया! कि लोनी विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ सम्पूर्ण गाजियाबाद जिले में समस्त स्कूल प्रबंधक स्कूल एसोसिएशन आपके साथ मिलकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे, और उनका लक्ष्य 400 पार् है उसमें अपना पूर्ण योगदान देंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता विजेंदर त्यागी, राजकुमार चौधरी,ओमपाल राठी,केदार शर्मा,नवनीत शर्मा, बृजपाल चौधरी, जगत भाटी, विश्वजीत धामा,मुकेश त्यागी, नरेंद्र त्यागी,श्याम सुंदर, राहुल श्याम सुंदर,कन्हैया,खालिद, दिलशाद, जगमेर समेत अनेक स्कूल प्रबंधक और संगठन के प्रमुख लोग उपस्थित रहे!