💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
श्रद्धेय राधेश्याम मोरारका जी की 101 जयन्ती के अवसर पर द्वारिकेश ग्रुप द्वारा समाज हित में प्राथमिक विद्यालय को मैज भेंटकर योगदान दिया
शमीम अहमद
अफज़लगढ़। सी.एस.आर. के रियल एस्टेट द्वारिकेश ग्रुप द्वारा समाज हित में प्राथमिक विद्यालय को मैज भेंटकर योगदान दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारिकेश समूह सदैव कृषक हित, प्रदेश एवं देश हित के साथ समाज सेवा में हमेशा अपना योगदान देता आ रहा है। दिनांक-26/03/2024 को श्रद्धेय राधेश्याम मोरारका जी की 101 जयन्ती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बनी गनेश, ब्लाक कोतवाली, जनपद-बिजनौर में बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संस्थान के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष-वर्क्स एन. के. खेतान द्वारा 17 बेंच भेंट स्वरूप प्रदान की गई। जिसके लिए विद्यालय प्रबन्धन द्वारा द्वारिकेश चीनी मिल का आभार जताया। वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष-कॉरपोरेट एस.एस. आर्य ने बताया कि द्वारिकेश समूह द्वारा जन व समाज हित के लिए अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए तालाबों को व्यवस्थित कराना, आवश्कतानुसार विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना एवं देश के उज्जवल भविष्य हेतु विद्यार्थियों के लिए उनकी आवश्यकतानुसार आवश्यक सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता रहता है। द्वारिकेश समूह सदैव समाज हित के लिए संकल्पबद्ध है एवं आदरणीय गौतम मोरारका जी के मार्गदर्शन में आगे भी इस प्रकार की कार्य को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।