थाना धामपुर पुलिस ने मु0अ0स0 132/2024 धारा 147/341/323/509/354 भादवी से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया! तथा तीन साथी बाल उपचार्यों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया!
शमीम अहमद
धामपुर/बिजनौर! आज दिनांक 24/3/2024 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ! बिजनौर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया! वायरल वीडियो में कुछ लड़के एक मोटरसाइकिल को रोक कर मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष व दो महिलाओं पर जबरन रंग डाल रहे हैं! इस संबंध में वादी द्वारा थाना धामपुर पर तेहरीर दी गई, की 23.03.24 को जब वह अपने परिवार के साथ डॉक्टर की दुकान पर दवाई लेने जा रहा था! तो खारी कुआं के पास चार पांच अज्ञात लड़कों ने वादी की मोटरसाइकिल को रोककर वादी के परिवार की महिलाओं के साथ आभ्द्रता की गई तथा जबरन रंग डाला गया! तेहरीर के आधार पर थाना धामपुर पर म0अ0स0 13/2024 धारा 147/341/323/504/509/345 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया! सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रंग डालने वाले आरोपियों को चनहित कर लिया गया है! कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा तत्पूर्तापूर्वक कार्यवाही करते हुए तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है तथा अभियुक्त अनिरुद्ध उर्फ अंनु पुत्र शिशुपाल वर्मा निवासी मोहल्ला बंदूक चांद थाना धामपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है! विधिक कार्यवाही प्रचलित है!
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता!
अनिरुद्ध उर्फ अंनु पुत्र शिशुपाल वर्मा निवासी मोहल्ला बंदूक चांद थाना धामपुर जनपद बिजनौर,
पुलिस अभियुक्त में लिए गए बाल उपचार्यों का विवरण,