थोड़े से लालच के लिये गरीबो से डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है जिंदगी से खिलवाड़

थोड़े से लालच के लिये गरीबो से डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है जिंदगी से खिलवाड़

 

 

शमीम अहमद

बिजनौर। आपको बता दे कि किस तरह बिना पड़े गरीबो को कम डिग्री वाले डॉक्टर भी लूटने का काम कर रहे है। आजकल ये डॉटकरो ने फैशन बना लिया है! रोग चाहे कोई भी हो लेकिन उसको अल्ट्रासाउंड या एक्ससरे, सिटी स्कैन ,इको, या अन्य जांचे लिखना आम बात हो गई है। बता दे कि जो सिटी स्कैन 1600 रुपये में कई जाती है! उसे 5 हज़ार रुपये मे किया जा रहा है! क्यों कि सभी डॉटकरो का इन डाइग्नोस्टिक सेंटरों पर कमीशन फ़िकस है। और ऐसे डॉक्टरो की वजह से ही अवैध जांच केंद्र संचालित किये जा रहे है। डॉक्टरों को जहा भगवान का रूप कहा जाता है! वही इनसे बड़ा यमराज भी नज़र नही आरहा है। क्योंकि कितने मामले ऐसे भी सामने आए है! जहां मरे हुए मरीज का भी पैसे बनाने के चक्कर मे उसे आईसीयू में रख कर इलाज किया गया है। लेकिन इन अवैध डॉक्टरों की सरकार इन पर कार्यवाही क्यों नही कर पा रही ये एक बड़ा प्रश्न है। यहां ये भी बता दे कि जांच से बचने के लिये कितने डॉक्टरों ने तो फ़र्ज़ी डिग्री हासिल कर अपने आपको बचाने के चक्कर मे लग गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: