💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जिले में खनन वाहनों की चेकिंग के लिए लगे 22 चेक पोस्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
रुद्रपुर। अवैध खनन और उपखनिज से लदे ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग की ओर से जिले में 22 चेक पोस्ट लगाए गए हैं। इन पोस्ट पर रोजाना खनन वाहनों की राॅयल्टी और ओवरलोड वाहनों की जांच होगी। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के उप निदेशक डॉ.अमित गौरव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कुमाऊं मंडल के ऊधम सिंह नगर व नैनीताल और गढ़वाल के देहरादून व हरिद्वार में चेक पोस्ट लगाने के लिए कैलाश रिवर बैड से पांच साल का अनुबंध किया गया है। चेक पोस्ट पर नियमित रूप से खनन वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए अनुबंधित फर्म ने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। इससे जिले में रॉयल्टी चोरी, अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर रोक लगेगी। फर्म की ओर से हर साल सरकार को 303 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। ठेका फर्म की ओर से ऊधमसिंह नगर में जसपुर के लालपुर, हरिवाला चौक, पैगा, राजपुरा रानी, अजीतपुर, सुल्तानपुर पट्टी के परमानंदपुर, बाजपुर, कनोरी गांव में छोई मार्ग, गदरपुर के पिपलिया गांव में महतोष मोड़, रुद्रपुर, लालपुर के मलसागिरधरपुर गांव, दरऊ चौक किच्छा, सतुइया पुलभट्टा, शहदोरा, पिपलिया, मलपुरी सितारगंज, कुटरी खटीमा में बार्डर चेक पोस्ट स्थापित किए हैं। इसके अलावा गदरपुर, बमनपुरी सितारगंज, कुंडेश्वरी बाजपुर, केलामोड़ काशीपुर एवं नगला किच्छा में आंतरिक चेक पोस्ट लगाए गए हैं।