PM मोदी आज पलक्कड़ में करेंगे रोड शो, जानें पूरा शेड्यूल

PM मोदी आज पलक्कड़ में करेंगे रोड शो, जानें पूरा शेड्यूल

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

केरल! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को केरल में पलक्कड़, मलप्पुरम और पोन्नानी लोकसभा क्षेत्रों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के लिए चुनाव अभियान के तहत एक रोड शो में भाग लेने के लिए पलक्कड़ पहुंचेंगे। इससे पहले मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री ए.के. एंटनी के पुत्र अनिल के. एंटनी के लिए प्रचार करने के लिए 15 मार्च को पथानामथिट्टा जिले पहुंचे थे! और वहां एक रोड शो किया था। प्रधानमंत्री 19 मार्च को सुबह लगभग 10:00 बजे हेलिकॉप्टर से मर्सी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे! और फिर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल ‘कोट्टा मैथनम’ के लिए रवाना होंगे। इसके बाद अंचुविलक्कू से हेड पोस्ट ऑफिस रोड तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इस दौरौन राज्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और राजग उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष एन हरिदास ने कहा कि लगभग 50,000 लोग रोड शो में शामिल होंगे। पुलिस की ओर से सुरक्षा के सभी उपाय किये गये हैं। शाम को भी सुरक्षा जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: