उत्तर प्रदेश में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाली आदर्श होली हवन समिति की एक बैठक इमरजेंसी में बुलाई गई! आवश्यक बैठक पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई

उत्तर प्रदेश में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाली आदर्श होली हवन समिति की एक बैठक इमरजेंसी में बुलाई गई! आवश्यक बैठक पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई

 

शमीम अहमद

धामपुर! उत्तर प्रदेश में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाली आदर्श होली हवन समिति की एक बैठक इमरजेंसी में बुलाई गई! आवश्यक बैठक पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें आदर्श होली हवन समिति के संयोजक चौधरी रवि कुमार सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुल्हेनडी के दिन निकलने वाले सुखे रंग के जुलूस मैं विभिन्न विशिष्ट अतिथियों एवं राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित करने की परंपरा रही है! और उसी के अनुसार सभी अतिथियों के नाम व फोटो के साथ बैनर बनाकर सारे नगर में लगाए जाते हैं! इसी परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी बैनर लगाए गए हैं! इस बैनर में नगीना धामपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे, एक प्रत्याशी के नाम पर नगर के कुछ नागरिकों ने की इतराज करते हुए कहा है! कि यह नाम नहीं लिखा जाना चाहिए था उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से इस बारे में अपनी राय देने को कहा जिस पर सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किया तथा सभी ने यह कहा की जिसको आमंत्रित कर दिया है! उसका नाम नहीं हटना चाहिए! इस पर आदर्श होली हवन समिति के सबसे पुराने संरक्षक यशपाल तुली ने कहा की अच्छा यह रहेगा की नगीना धामपुर लोकसभा से जो भी राजनीतिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं! उन सभी को इस जुलूस में आमंत्रित किया जाए! और उन्हें भी बैनर में स्थान दिया जाए। डॉ शंकर लाल शर्मा ने कहा कि यह ठीक है! की सभी प्रत्याशियों को सम्मान से आमंत्रित किया जाए! और सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाए। बैठक में सभी सदस्यों का एकमत था कि हमारी समिति पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संस्था है! और इसके द्वारा निकाले गए जुलूस का सभी जाति और धर्म के नागरिक स्वागत करते हैं! मुसलमान भाई भी इस्थान पर हलवा, फल इत्यादि वितरित करते हैं! और खूब रंग खेलते हैं इसी कारण संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सामाजिक सौहार्द का उदाहरण धामपुर के जुलूस में देखने को मिलता है! बैठक में डॉक्टर शंकर, लाल शर्मा, यशपाल तुली, प्रमोद मिश्रा, निखिल छाबड़ा, सनी एडवोकेट, पवन अग्रवाल, विभु बंसल, खुशीराम सैनी, सौरव मालपानी, संयम जैन, संजीव शर्मा, हलवाई विभूति कांत शर्मा, अंकित सैनी, ओम शर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया! बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ऋषभ जैन तथा संचालन चौधरी रवि कुमार सिंह द्वारा किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: