नेशनल हाईवे पर बैराज पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किये 20 लाख रुपए, स्टेटिक टीम ने जब्त किए बीस लाख

नेशनल हाईवे पर बैराज पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किये 20 लाख रुपए, स्टेटिक टीम ने जब्त किए बीस लाख 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुका है। इसी क्रम में गठित स्टेटिक टीम ने मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर दो कारों की चेकिंग करते हुए बीस लाख पचास हजार रुपये बरामद किए गए हैं। रकम के संबंध में फिलहाल कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। मामले में आयकर विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है। आचार संहिता लागू होते ही जिले में चेकिंग की जा रही है। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी बैराज पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही है। शनिवार की देर शाम चेकिंग के लिए कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 15 लाख रुपए की रकम बरामद हुई। कार सवार पीयूष गोयल पुत्र विमल प्रकाश गोयल निवासी मोहल्ला महाजन कस्बा थाना किरतपुर उक्त रकम के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके चलते पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया गया। वहीं एक अन्य कार से पांच लाख पचास हजार रुपये बरामद किए गए। उक्त रकम को लेकर मनीष कुमार वर्तवाल पुत्र गिरी चंद बर्तवाल निवासी शिवपुरी थाना कोटद्वार भी मौके पर अभिलेख नहीं दे सके। स्टेटिक टीम ने रकम को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचना दी। रात में ही आयकर विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच की। हालांकि अभी रकम के बारे में तस्वीर साफ नहीं हो सकी। सोमवार को भी आयकर विभाग की टीम इस मामले में जांच करेगी। टीम में स्टेटिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार, चौकी प्रभार तेजवीर सिंह, कांस्टेबल राजीव कुमार और राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: