💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
महाराज ने आग लगने की घटना की जांच के दिये निर्देश,कहा नुकसान की होगी भरपाई
ब्यूरो रिपोर्ट
पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने जनपद पौड़ी स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सतपुली में बीती रात अचानक आग लगने से 12 दुकानों में हुए नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी से वार्ता कर मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सतपुली में शॉर्ट सर्किट से 12 दुकानों में भीषण आग लगने से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए, कहा कि हादसे के कारणों की जांच कर नुकसान की भरपाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित की हर संभव मदद की जायेगी। श्री सतपाल महाराज जी, माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार।