राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहेत, 11 से 17 मार्च हेतु छात्र-छात्राओं के साथ बैठक आहूत की गई।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहेत, 11 से 17 मार्च हेतु छात्र-छात्राओं के साथ बैठक आहूत की गई।

 

ब्यूरो रिपोर्ट

पौड़ी गढ़वाल! राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,थलीसैंण में आईक्यूएसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम मुसेटी में आयोजित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर 11 से 17 मार्च हेतु, छात्र-छात्राओं के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ विवेक रावत ने छात्र-छात्राओं को शिविर से संबंधित दिशा निर्देशों को बताया! एवं शिविर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के बारे में सूचित करते हुए अनुशासन का पालन करने के निर्देश दिए। प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने छात्र-छात्राओं को सात दिवसीय शिविर में प्रतिभा हेतु शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ शिवानी धूलिया एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी धर्म सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: