💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
यूपी में कल से 4 दिन बारिश-ओले का अलर्ट, 33 जिलों में चेतावनी, 40 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 24 घंटे में 11 शहरों में हुई बरसात
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ! यूपी में बार-बार मौसम करवट बदल रहा है। कल यानी शनिवार से 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश-ओले का अलर्ट जारी किया है। इस बार सीजन का सबसे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसका असर पूरे प्रदेश में रहेगा। इस दौरान 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो यूपी के 11 शहरों में रिकॉर्ड बारिश हुई है। सबसे ज्यादा प्रयागराज और जालौन में पानी बरसा है। एक दिन पहले गुरुवार सुबह लखनऊ-कानपुर में धूप तो निकली लेकिन ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बनी हुई है।