💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
शिवभक्तों के लिए खो नदी पर बनेगा लकड़ी का पुल
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर। विकास विभाग की ओर से ग्रामीणों के सहयोग से शिव भक्तों की राह को आसान करने के लिए गांव करनावाला-नंदगांव तक के करीब सात किमी लंबे कच्चे मार्ग पर मिट्टी भराव कार्य पूरा कर लिया गया है। इस मार्ग में पड़ने वाली खो नदी को पार करने के लिए बृहस्पतिवार से लकड़ी के अस्थाई पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा। दो दिन में 300 मीटर लंबे पुल को तैयार कर शिवभक्तों को समर्पित करने का लक्ष्य है। ब्लाॅक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बताया कि बुधवार को मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम नाथाडोई, मंधौरा, धुराड़ा व कोप्पा आदि के ग्रामीणों से चर्चा की। अस्थायी पुल के निर्माण से उत्तराखंड के काशीपुर, जसपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि स्थानों को रवाना होने वाले कांवड़ियों की दूरी करीब दस किलोमीटर कम हो जाएगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद, नसीम अहमद, त्रिवेंद्र सिंह, पवन कुमार, राजेश कुमार, लाखन सिंह, हेमराज सिंह, कृपाल सिंह, नरेश कुमार, रामफूल सिंह आदि मौजूद रहे।