💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए ट्रैक्टर से किया स्टंट, ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, युवक की मौत से परिजनों में कोहरा मच गया
जीशान मलिक
हरियाणा! सोशल मीडिया के लिए स्टंट कर रील बनाते समय ट्रैक्टर पलटने से युवक की जान चली गई। मामला सोमवार दोपहर का है। गांव कुराड़ निवासी नीशू देशवाल 23 गांव तामशाबाद के पास यमुना तटबंध के अंदर ट्रैक्टर से आगे उठाने का स्टंट कर रहा था। इस दौरान कई युवक रील बना रहे थे। ट्रैक्टर पलटने के कारण हुई मौत, क्लच ज्यादा छोड़ने के कारण ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ज्यादा उठ गया! और पीछे की तरफ पलट गया। ट्रैक्टर पर म्यूजिक सिस्टम लगा होने के कारण नीशू देशवाल दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर दुर्घटना का पूरा वीडियो वायरल हो गया। नीशू को सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर टोचन के नाम से जाना जाता था। उसके यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह शादीशुदा था! और एक छह माह का बेटा भी है। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स ने श्रद्धांजलि दी। नीशू देशवाल तीन साल से ट्रैक्टर से स्टंट करता आ रहा था। ट्रैक्टर से स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया यू-ट्यूब, फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि, पर अपलोड करता था। इससे उसकी अच्छी कमाई भी हो रही थी। ऐसा ही स्टंट वीडियो बनाने के लिए सोमवार को भी नीशू अपना ट्रैक्टर लेकर गांव तामशाबाद के पास यमुना के तटबंध के अंदर पहुंचा। कई वीडियो अपलोड करने के बाद उसने जैसे ही ट्रैक्टर के अगला हिस्सा उठाने का स्टंट किया तो ट्रैक्टर पीछे की तरफ पलट गया। वीडियो बना रहे साथियों ने शोर मचाया तो आस पास से लोग आए, और ट्रैक्टर को किसी तरह सीधा किया, लेकिन तब तक नीशू की मौत हो चुकी थी। नीशू देशवाल ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर एचआर पीबी ट्रैक्टर के नाम से पेज बना रखे थे। यू-ट्यूब पर 13 लाख व इंस्टाग्राम पर भी करीब 7.25 लाख फॉलोअर्स हैं।