कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू केंद्र से दो बाघ देहरादून के चिड़ियाघर में भेजे गए

कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू केंद्र से दो बाघ देहरादून के चिड़ियाघर में भेजे गए

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

कालागढ़। कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू केंद्र से दो बाघ देहरादून के चिड़ियाघर में भेजे गए हैं। बाघों को विशेष वाहन एवं सुरक्षा वाहनों के साथ देहरादून के लिए रवाना किया गया! सोमवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ उपखंड के अंतर्गत ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर से दो नर बाघों को पशु चिकित्सा अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों व चिड़ियाघर के अधिकारियों की उपस्थिति में दो विशेष वाहनों में भेजा गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर कालागढ़ धामपुर मार्ग से होते हुए विशेष वाहन पुलिस वन विभाग एवं एसओजी की कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर को रवाना हुए। सोमवार की शाम तक बाघ देहरादून के मालसी चिड़ियाघर पहुंचे! कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं केंद्रीय तराई से पकड़े गए थे दोनों बाघ कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डाॅ. धीरज पांडेय के अनुसार एक बाघ सर्पदूलई रेंज के धनगढ़ी व दूसरा केंद्रीय तराई के दानीबंगार क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था। दोनों ही बाघों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था। दोनों की आयु चार से छह वर्ष के बीच है। दोनों स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: