मामा की लड़की और दोस्त को बाइक से गांव छोड़ने जा रहे युवक की ट्रक के पाहिए के निचे आने से हुई मौत

मामा की लड़की और दोस्त को बाइक से गांव छोड़ने जा रहे युवक की ट्रक के पाहिए के निचे आने से हुई मौत

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

शेरकोट! जिला बिजनौर मे हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। बाइक सवार युवक की ट्रक के पहिये के निचे आने से हुई मोके पर ही मौत। मामा की लड़की और दोस्त को बाइक से गांव छोड़ने के लिए जा रहा था युवक। युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। मृतक युवक परिजनों मे मचा कोहराम। बता दे की थाना बढ़ापुर के गांव नकीपुर के रहने वाले वीरेंद्र का 19 साल का बेटा कृष अपने मामा की बेटी जिया उम्र 16 वर्ष और दोस्त शिवम उम्र 17 वर्ष को धामपुर के गांव दौलतपुर छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान जैसे ही कृष बाइक से हरेवली तिराहे से नेशनल हाईवे पर चढ़ा तो धामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने इनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण कृष ट्रक के पहिये के निचे आ गया। जबकी जिया और शिवम बच गए हादसे मे कृष की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई! उधर ट्रक चालक मोके का फायदा उठाकर ट्रक को घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। तथा ट्रक चालक के खिलाफ कर्यवाही शुरु कर दी गयी। बताया जा रहा है की मृतक युवक कक्षा 10 का छात्र था। जिसका बुधवार को गणित का पेपर था। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे से परिजनों मे कोहराम मच हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: