आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड अपने मांगो को लेकर छटवे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा!

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड अपने मांगो को लेकर छटवे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा! 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून। आगनबाडी बहनो का अपने मागो को लेकर चौथे दिन भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड आगनबाडी बहनो का अपने मागो को लेकर छटवे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा! निम्न मागो को लेकर सगठन ने प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी के नेतृत्व मे दीनदयाल उपाध्याय पार्क में बैठकर सरकार के खिलाफ नरेबाजी की,
आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने अपना समर्थन देते हुए आंगनबाड़ी की मागो को जायज ठहराया, 1,हमारा न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रु प्रतिदिन के हिसाब से 18000 रु मानदेय किया जाए! और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए! 2,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 2 लाख देने का प्रावधान रखा जाए! जिससे कि वह अपनी बच्ची कुच़्ची जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके, 3, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किये जाएं जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए, 4, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण का जीओ शीघ्र जारी किए जाए, सगठन ने अपनी मागो पर ध्यान न देने पर 26 फरवरी को विधान सभा पर आर पार की लडाई की चेतावनी दे दी है! जिसमे ममता चौहान, नीलम पालीवाल, पूनम सिह, सीमा सिह, पुष़्पा नेगी,अर्चना शर्मा,शशि धापा, पूजा बुढाकोटी, पुष़पा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: