💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर शोरूम में लगी आग
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद। नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से हुए अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपये से अधिक का सामान जल गया। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। रायपुर मार्ग पर हिंदुस्तान फोम एंड स्टील फर्नीचर प्रतिष्ठान पर बृहस्पतिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल प्रभारी केएस जादौन टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। टीम में शामिल मो. असलम, अनिल कौशिक, विजेंद्र, हिमांशु, मनीष और विजय ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। फर्नीचर, फोम, प्लाईवुड, फ्रीज, अलमारी आदि जलकर राख हो गया। प्रतिष्ठान स्वामी सलाउद्दीन सैफी के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी। फोम ने तेजी से आग पकड़ ली। करीब 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।