थाना धामपुर, खो नदी में बने रेत के टापू के पास पानी में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है! जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष रंग गेहुंआ कद करीब 5 फुट 1 इंच है, इस महिला के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी है तो कृपया कोतवाली धामपुर के नंबर 9454 40 31 28 एवं उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 9149 3631 93 चौकी इंचार्ज गोरा बादल को सूचना देने का कष्ट करें!
ब्यूरो रिपोर्ट