💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
रोडवेज बस का ब्रेक हुआ फेल,55 यात्रियों को छूकर निकली मौत;10 यात्री हुए घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
फिरोजाबाद! हाईवे पर टोल प्लाजा पर आगरा से कन्नौज जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। बेकाबू हुई बस डिवाइडर से टकराते हुए टोल प्लाजा की लेन में खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसे में बस चालक सहित 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायल यात्रियों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को अन्य बस से रवाना किया गया। हादसा बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे का है। छिबरामऊ डिपो की रोडवेज बस आगरा से कन्नौज जा रही थी। बस में 55 यात्री सवार थे। बस टूंडला शहर को पार कर टोल प्लाजा पहुंचती उससे पूर्व ही अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया! किंतु बस टोल प्लाजा की लाइन छह के डिवाइडर से टकराते हुए लेन में खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। तेज धमाके के साथ हुए हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा होने पर टोलकर्मी वहां दौड़े पड़े। पुलिस ने टोल कर्मचारियों की मदद से घायलों को बस से नीचे उतारा तथा उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बस व कंटेनर को अपने कब्जे में लिया है। टूंडला थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि अचानक रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। बस में सवार 10 यात्री घायल हुए हैं उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों में कोई यात्री गंभीर नहीं हैं। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया है।