पत्रकार सलीम सिद्दीकी के निधन पर पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी के हृदय गति रुकने से निधन के बाद डॉक्टर ए के दक्ष के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया

पत्रकार सलीम सिद्दीकी के निधन पर पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त, वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी के हृदय गति रुकने से निधन के बाद डॉक्टर ए के दक्ष के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया

 

 

शमीम अहमद

नहटौर। वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी के हृदय गति रुकने से निधन के बाद डॉक्टर ए के दक्ष के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने सलीम सिद्दीकी को कलम का सिपाही और जनमानस की समस्याओं को उठाने वाला पत्रकार बताया। बता दे कि बीते मंगलवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे अचानक शाह टाइम्स के पत्रकार सलीम सिद्दीकी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई! उनकी मौत की खबर सुनते ही नगर में शोक का सन्नाटा छा गया। और गणमान्य व राजनीतिक के लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर परिजनों को वह बीते मंगलवार दोपहर में उनके जनाजे का दफिना किया गया! जिसमें हजारों की तादाद में लोगों पहुंचे और उन्होंने दुख व्यक्त किया! जिसके चलते चांदपुर चुंगी पर स्थित दक्ष हॉस्पिटल पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में डॉक्टर ए के दक्ष ने कहा कि सलीम सिद्दीकी एक जिंदादिल इंसान थे। और उन्होंने सभी धर्म और वर्ग के लिए कलम की लेखनी का प्रयोग किया है! वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि सलीम सिद्दीकी एक वरिष्ठ पत्रकार थे! और वह अपने कलम के माध्यम से जनता की समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहते थे! वह निडर पत्रकारिता करते थे! पत्रकारिता जगत के साथ-साथ वह समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कार्यक्रम करा करते थे। जिनको लेकर उनकी छवि एक समाज सुधारक की भी थी। उनकी मौत के बाद पत्रकारिता जगत में नगर को एक छति पहुंची है! और उनके चाहने वालों को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। शोक सभा में सलीम सिद्दीकी की आत्मा की शांति के लिए सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर पत्रकार नीरज भारद्वाज, कुलबीर चौधरी, महकर सिंह तोमर, विशाल शर्मा, संजय शर्मा, ऋषभ जैन, जहांगीर भारती, अरविंद जोशी, मोहम्मद दानिश, देवेंद्र चौधरी, मास्टर अकील, हामिद सलमानी, अनवार अहमद, पंकज दक्ष आदि पत्रकार मौजूद रहे। वही न्यूज़ इंडिया टुडे परिवार ने अपने कार्यालय में एक बैठक कर दो मिनेट का मौन धारण कर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: