अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी,चार महिलाओं को मौत की नींद सुलाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी,चार महिलाओं को मौत की नींद सुलाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

 

ब्यूरो रिपोर्ट

अमानगढ़! अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। यहां चार महिलाओं को शिकार बनाने वाले बाघ को टीम ने पकड़ लिया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला में चार महिलाओं को मौत की नींद सुलाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। बाघ को रेस्क्यू कर ढेला के केंद्र पर ले जाया गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. धीरज पांडेय के अनुसार ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किए गए बाघ का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है। जांच से उचित बाघ के पकड़े जाने की पुष्टि हो सकेगी! कालागढ़ उपखंड के अंतर्गत ढेला में बाघ चार महिलाओं की जान ले चुका है। नौ नवंबर को हाथी डंगर में पूजा देवी, छह दिसंबर को ढेला में अनीता देवी, 28 जनवरी को ढेला में ही दुर्गा देवी व 17 फरवरी को कलावती की जान ली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: