पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक: ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी पुलिस,सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो को दबोचा

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक: ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी पुलिस,सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो को दबोचा

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

फिरोजाबाद! पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की खबर के बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है! फिरोजाबाद में सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वालों पर पुलिस की टेड़ी नजर है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर थाना पुलिस ने परीक्षा में सॉल्वरों को बिठाने वाले सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 29 हो गई। पुलिस इनके पास से दो मोबाइल, सिलिकॉन पेपर और आधार कार्ड बरामद किए हैं। थाना उत्तर पुलिस ने सॉल्वर गैंग के फरार मास्टर माइंड सहित दो सॉल्वरों को नगला भाऊ से गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने बताया कि 16 फरवरी से ही जिले में सॉल्वरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनपद में कुल 27 सॉल्वरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। इसी के तहत थाना प्रभारी वैभव सिंह, एसएसआई महावीर सिंह ने युवकों को सॉल्वर बनाकर परीक्षा में बिठाने वाले गैंग के मास्टरमाइंड जसराना के नगला उदई सलेमपुर निवासी स्वदेश और रसूलपुर के नगला बरी निवासी देवकुमार को गिरफ्तार किया है। दूसरे अभ्यर्थियों की जगह दिलवाते थे परीक्षा पकड़े गए! आरोपी बाहरी जिलो से सॉल्वर लाकर अभ्यर्थियों के स्थान पर बैठाकर परीक्षा दिलवाते थे। इसके एवज में दो से पांच लाख रुपये भी लेते थे। इनका एक साथी नगला कुंदन मुबारकपुर निवासी पंकज अभी फरार है, उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: