संविधान से मिला हमें कुर्सी पर बैठने का अधिकार। पूर्व जज मनोज कुमार

संविधान से मिला हमें कुर्सी पर बैठने का अधिकार। पूर्व जज मनोज कुमार

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

किरतपुर! लोकसभा नगीना क्षेत्र विधानसभा नगीना के ग्राम सीकरी, ग्राम खेड़ी भोजपुर आदि, ग्रामों में पूर्व जज मनोज कुमार ने संविधान, जागरूकता विचार गोष्ठी बैठक में पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार और नगीना लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा नगीना के ग्राम सिकरी ग्राम खेड़ी भोजपुर में संविधान को लेकर चर्चा परिचर्चा आदि बैठक का आयोजन किया गया! बैठक में पहुंचने पर पूर्व जज मनोज कुमार का ग्राम वासियों द्वारा फूल मालाएं,ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। बैठक में वक्ताओं ने संविधान और वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपने संबोधन में पूर्व जज मनोज कुमार ने कहा कि 1950 से पहले वोट देने का अधिकार राजा रानी,जमींदार, धन्ना सेठ और साहूकार को ही था। हमें नहीं था संविधान से हमें वोट देने का अधिकार मिला है। जो लोग असमानता, भेदभाव में विश्वास रखते थे उन लोगों को संविधान पसंद नहीं आता है। क्योंकि यह बात मजलूम की करता हैं। हमारे बच्चों को शिक्षा से भड़काया जा रहा है! अपने बच्चों को शिक्षित बनाओं अगर बच्चे शिक्षित रहेंगे तो अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं। 2024 के चुनाव में संविधान को माने वाले और संविधान को ना माने वाले आमने-सामने हैं! संविधान को मिटाने का काम चल रहा है। इसलिए हम सबको संविधान को बचाना है! संविधान से ही हम अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं! इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने वोट से संविधान की रक्षा करें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा अगर मैं सदन में पहुंचा तो शोषित, दलित,दबे कुचले लोग की आवाज बनकर आपकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाऊंगा। इसलिए आने वाले चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को ही अपना वोट करें। बैठक में शिवम मुखिया, मुस्तकीम अहमद, पप्पू सिंह, अवनीश धीमान ,अजगर, अनवर, इब्राहिम, उद्दीन, मोहम्मद, नसीम अयूब ,मोहम्मद इसरार मोहम्मद नदीम अहमद, मोहम्मद असलम, खलील अहमद, सलीम अहमद, साकिब ,सलमान ,मोहम्मद शाहिद,पंकज कुमार, शीशपाल सिंह, अवधेश कुमार, रवि कुमार ,साजन कुमार, विकास कुमार ,संजीव कुमार, विनीत कुमार ,राजकुमार सिंह ,मुकेश कुमार ,जितेंद्र कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे! आदि गाँववासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: