तीन घरों के बुझ गए चिराग, बिजनौर,में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मोत कंटेनर के नीचे दबकर टूट गईं सांसें,एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म, क्रेन की मदद से निकाले गए शव

तीन घरों के बुझ गए चिराग, बिजनौर,में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मोत कंटेनर के नीचे दबकर टूट गईं सांसें,एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म,क्रेन की मदद से निकाले गए शव

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर! बिजनौर में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों के परिवारों में कोहराम मचा है! और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर मंगलवार की दोपहर बिजनौर के पास तेज रफ्तार कंटेनर सामने से आ रहे टाटा मैजिक टेंपो पर पलट गया। कंटेनर के नीचे दबने से टाटा मैजिक के चालक सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन से कंटेनर को उठवाकर तीनों के शव बाहर निकाले। सड़क के गड्ढों की वजह से हादसा हुआ है! बिजनौर की ओर से एक कंटेनर तेज रफ्तार में बैराज की ओर जा रहा था। इसी बीच सड़क के गड्ढे की वजह से अचानक कंटेनर अनियंत्रित हो गया! और सामने से आ रहे टाटा मैजिक टेंपो पर पलट गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन से कंटेनर के नीचे दबे टाटा मैजिक टेंपो में सवार लोगों को बाहर निकाला। मगर, रविंद्र 30 पुत्र ओमप्रकाश हेल्पर, मोनू 30 पुत्र सुंदर और दिनेश शर्मा 32 पुत्र किशन निवासीगण गांव भोजपुर, जनपद गाजियाबाद की मौत हो चुकी थी। तीनों युवक मेडिकल वेस्टेज उठाने वाली कंपनी में काम करते थे।मंगलवार को तीनों बिजनौर के अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए आ रहे थे। दिनेश टाटा मैजिक चला रहा था! जबकि रविंद्र और मोनू उसके बराबर में बैठे हुए थे। टेंपो में मिले शादी के कार्ड पर लिखे नंबर के जरिए पुलिस ने मृतकों के परिजनों को खबर दी। परिजनों की ओर से शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: